कांधला ,शामली ( उत्तर प्रदेश )
प्रिय छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों।
विद्यालय परिसर में आने वाले समस्त व्यक्तियों का मैं हार्दिक स्वागत हार्दिक अभिनंदन करता हूं विद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए समय -समय पर आपसे सहयोग की अपेक्षा करता हूं।
इस विद्यालय के माध्यम से मिलने वाली तनख्वाह मेरी और , मेरे परिवार की जरूरतों को पूरा करती है हे ईश्वर मुझे इस तनख्वाह का हक अदा करने की शक्ति प्रदान करना।।
कमलेश कुमार सिंह जी ने विद्यार्थी जीवन से ही माना है कि सफलता का कोई मूल मंत्र नहीं होता है बल्कि अपने कार्य को पूरी मेहनत से पूरी लगन से ईमानदारी के साथ करना ही सफलता का रास्ता होता है विद्यार्थी जीवन से ही समाज के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रही है हिंदू इंटर कॉलेज कांधला शामली में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त हो जाने पर लगा कि शायद समाज के लिए अपने अध्यापक बंधुओं के लिए प्रिय विद्यार्थियों के लिए कुछ करने का समय आ गया है।
विद्यार्थियों के लिए-
1- पुस्तकों को जल्दी जल्दी पढ़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए उन्हें धीरे-धीरे पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए।
2- याद रखें आपका आज आपके आने वाले कल का निर्माण करता है।
3- परीक्षा का लगभग 3 घंटे का समय , आपने पूरे वर्ष क्या किया इसका चित्र प्रस्तुत कर देता है।
विद्यालय परिवार के लिए-
1-रास्ते कभी बंद नहीं होते अक्सर लोग हिम्मत हार जाते हैं।
2- संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है जो स्वीकार करता है वही आगे बढ़ता है।
3- Impossible को गौर से देखो वह खुद कहता है , I am Possible बस देखने का नजरिया बदलो।
4- There is only one difference b/w dream and aim . Dream requires effortless sleep and aim requires sleepless efforts. Sleep for dreams and wake up for aims.
Copyright @ 2022 Hindu Inter College Powered by MIB IT Solutions